विकास शर्मा (Republic Bharat) बायोग्राफी || Vikas Sharma Republic Bharat Biography

Vikas Sharma Republic Bharat – इस ब्लॉग पोस्ट के मध्यम से आज हम एक ऐसे TV एंकर को बात करने वाले है जोकि इस समय हमारे बीच में नहीं है लेकिन उन्होंने अपने एंकरिंग करियर की ऐसी छाप छोड़ी है की लोग आज भी उन्हें याद करते है दोस्त हम आज अपने इस ब्लॉग पोस्ट के मध्यम आपको Republic Bharat के Anchor Vikas Sharmaकी बायोग्राफी हिंदी भाषा में बताने जा रहे है हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट में बात करेंगे Vikas Sharma Republic Bharat Biography, Vikas Sharma Republic Bharat Age, Vikas Sharma Republic Bharat Net Worth आदि यदि आप भी News Anchor Vikas Sharma के बारे में यह सब जानना चाहते है तो अंत तक हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़िए।

Vikas Sharma Republic Bharat Biography In Hindi

Vikas Sharma ने अपने 2 वर्ष के एंकरिंग के करियर में ऐसा नाम कमाया की इनका नाम भारत के मशहूर न्यूज़ एंकरो में गिना जाने लगा Republic Bharat News Channel में ये Launching Team का हिस्सा थे रात को 8:30 मिनट पर आने वाला इनका Prime Time Show ये भारत की बात है पूरे देश में देखा जाता था और इसी से इन्हें ज्यादा पोपलुरिटी मिली थी ।

इनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 15 फरवरी 1985 में हुआ था इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा कानपुर में ही पूरी की और इसके बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढाई भी कानपुर में ही की ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद ये इन्होने वर्ष 2004 में All India Radio में News Reporter के रूप में कार्य करना शुरू किया

और इस प्रकार अपना रिपोर्टिंग करियर की शुरुवात की All India Radio में 1 वर्ष तक काम करने के बाद इन्होने s1 Software Company में डिप्टी प्रोडूसर के रूप में काम करना शुरू किया यंहा पर इन्होने लगभग 2 वर्ष तक काम किया। इसके बाद इसे भी छोड़ दिए और वर्ष 2006 के अंत में इन्होने TV 100 में Producer और Reporter के रूप में काम शुरू किया यंहा पर भी 2 वर्ष तक काम करने बाद वर्ष 2008 में यंहा से भी इस्तीफा दिया और Total TV को

एक प्रोडूसर के रूप में ज्वाइन किया Total TV में इन्होने 1 वर्ष तक काम किये इसके बाद Total TV को भी छोड़ दिया और Sadhana News Channel ने News Anchor के रूप में काम शुरू किया 2 वर्ष तक Sadhana News Channel में काम करने के बाद इन्होने यंहा से भी इस्तीफा दे दिया और March 2011 में Janata TV में News Anchor के रूप में काम शुरू किया और यंहा पर लगभग 1 वर्ष 2 महीने काम किया और फिर यंहा से भी इस्तीफा दे दिया ।

इसके बाद वर्ष 2012 में इन्होने अपनी नौकरी India News में में News Anchor के रूप में शुरू की यंहा पर लगभग 2 अर्श तक काम किये और वर्ष 2014 में यंहा से इस्तीफा देने के बाद Samachar Plus में Anchor Cum Producer के रूप में काम शुरू किया इसके बाद इन्होने वर्ष 2019 में Republic Bharat में News Anchor के रूप में काम शुरू किया।

Republic Bharat पर काम करते हुए इन्हें काफी Fame मिला रात के 8:30 पर Republic Bharat पर चलने वाला इनका Prime Time Show लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता था। Republic Bharat में काम करते हुए 4 फरवरी, 2021में कोरोना महामारी से इनकी मृत्यु हो गयी।

Vikas Sharma Short Overview

पूरा नाम (Name)विकास शर्मा (Vikas Sharma Republic Bharat)
जन्म तिथि (Date of Birth)15 फरवरी 1985
जन्म स्थान (Birth Place)कानपुर, उत्तर प्रदेश
पेशा (Profession)पत्रकार
आयु (Vikas Sharma Republic Bharat Age)36 वर्ष
राष्ट्रीयता(Nationality)भारतीय 
शिक्षा (Education/ Qualification)MA In Broadcast Journalism
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म (Hinduism)
नेट वर्थ (Net Worth)नहीं पता
मृत्यु (Death)4 फरवरी 2021

Vikas Sharma Republic Bharat Age

Vikas Sharma का जन्म 15 फरवरी 1985 में हुआ था और इनकी मृत्यु 4 फरवरी 2021 को हुई जब इनकी मृत्यु हुई तो यह 36 वर्ष के थे।

Vikas Sharma Family

Vikas Sharma Family

विकास शर्मा का जन्म कानपुर के एक मिडिल क्लास हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुवा था इनके माता पिता के नाम के बारे में इन्टरनेट पर कोई जानकारी नहीं है, इनकी शादी भी हो चुकी थी और इनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी थी।

WifeNot Known
ChildrenNow Known

Vikas Sharma Carrier

विकास शर्मा एक निडर बेहद प्रतिभाशाली और समर्पित पत्रकार और एंकर थे। वे Ground Reporting करते थे इसी ककारण ये लोगो के बीच अधिक पसंद किये जाते थे Republic Bharat पर काम शुरू करने से उनका नाम भले ही हिंदी पत्रकारिता के सबसे लोकप्रिय नामो में शामिल हो गया लेकिन इससे पहले इन्होने लगभग 16 वर्षो तक कठिन परिश्रम किया था और और 5 से 8 से अधिक TV News Channel के साथ काम किया था इनकी एंकरिंग करियर जर्नी निम्नलिखित प्रकार से है।

News Channel Name JoinedWorked
All India Radio (AIR).20041 Year
S1 Corporation20052 Year
TV 10020062 Year
Total TV20081 Year
Sadhna News20092 Year
Janata TV20111 Year 2 Months
India News20122 Year
Samachar Plus20145 Year
Republic Bharat20192 Year

Vikas Sharma Republic Bharat Death

विकास शर्मा की Death 04 फरवरी 2021 में हुयी वह पिछले 3 दिनों से बीमार चल रहे थे और नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था उनको अचानक बुखार आया था और वे बीमार हो गए थे। Report में उनकी मौत का कारण Covid – 19 से होनी वाली Complications को बताया गया वे कुछ दिन पहले Covid -19 से संक्रमित हुए थे जिसके बाद वे ठीक भी हो गए थे।

************************************************

Home PageClick Here
Post CategoryClick Here