पवन अग्रवाल (Blogger) बायोग्राफी || Pawan Agarwal Biography In Hindi

Pawan Agarwal Biography: हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने Blogging और YouTube में लाखों लोगों के लिए करियर बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, अगर आप Blogging या YouTube पर वीडियो बनाना चाहते हैं या बनाते है तो आपको इस शख्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए इनका नाम पवन अग्रवाल (Pavan Agrawal) है इन्होने एक अच्छी TCS Company में नौकरी छोड़कर Blogging और YouTube में अपना करियर चुना और वो ये कि YouTube और Blogging में भारी सफलता हासिल करने के बाद,  आज उनकी प्रेरणा से कई हजार लोगों ने Blogging और YouTube करना शुरू किया, पवन अग्रवाल वो शख्स हैं जिन्होंने एक अच्छी खासी नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग शुरू की और आज उनके पास 200 से ज्यादा Blogging Sites हैं और कई YouTube Channels पर भी काम करते हैं।

आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Pawan Agrawal Biography In Hindi, Pavan Agrawal Net Worth, Pavan Agrawal Free Blogging Course, के बारे में तो बने रहे हमारे साथ ईस Article के अंत तक है और जानिए Pawan Agarwal Biography In Hindi.

Pawan Agarwal Biography In Hindi

Pawan Agarwal का जन्म 18 अप्रैल 1982 को गढ़वाल मध्य प्रदेश में हुआ था इनका निजी जीवन बहुत सरल और सादा था पढाई करने के लिए ये भोपाल गए और भोपाल में इन्होने NIT से Software Engineering की पढाई की इसके बाद ये और इनके छोटे भाई दोनों लोगो TCS में Software Engineering की जॉब करने लगे शुरू में इनको यह नहीं पता था की इनको ब्लॉग्गिंग और YouTube करना है।

TCS में जॉब करते हुए थोड़े समय बाद इनके छोटे भाई का प्रमोशन हुआ उसे UK जाना पड़ा जब इनका छोटा भाई UK चला गया तो इन्होने TCS में Job छोड़ दी और दूसरी कंपनी रोल्टा इंडिया में जॉब शुरू की इस दूसरी जॉब के साथ इन्होने ब्लॉग्गिंग करना शुरू किया यह अपने जॉब के साथ रोज़ ब्लॉग पोस्ट नहीं डाल सकते थे जिस कारण से इनके

वेबसाइट पर Organic Traffic नहीं आता था और इनकी ब्लॉग्गिंग से इनकी कमाई नहीं होती थी फिर इन्होने दिमाग लगाया और Google Ads चलाकर अपने Website पर Traffic लाने लगे और Google के ही Ads लगाकर कमाई भी करने लगे । जब ये इस प्रकार से महिना 1 लाख रुपये कमाने लगे तो इन्होने अपनी जॉब छोड़ दी और पूरी तरह से ब्लॉग्गिंग पर फाई निर्भर हो गए।

इनके जॉब छोड़े हुए कुछ ही समय बीता होगा तभी Google का Update आया जिसमे यह था की अब Google Ads चलाकर Website पर Traffic लाकर Income नहीं की जा सकती है इस अपडेट से इन्होने बहुत तगड़ा झटका लगा अब इनके पास Blogging से पैसे कमाने का एक ही जरिया था वो था वेबसाइट पर Organic Traffic लाया जाया।

Organic Traffic लाने के लिए इन्होने की वेबसाइट बनाई और लगातार 6 महीने काम करने के बाद इनका एक ब्लॉग Deepawali .co.in सकेस्फुल्ल हुआ जिस पर आर्गेनिक ट्रैफिक आया जिससे इनकी इनकम स्टार्ट हुआ ये बताते है की इनके ब्लॉग Deepawali के सफल होने से पहले इनके 27 ब्लॉग फैल हुए थे।

Pawan Agrwal Family

Deepawali Blog के Successful होने के बाद इन्होने अपना YouTube Channel शुरू किया जिस पर यह Blogging से जुड़ी जानकारी साझा करते थे इनके YouTube Channel को शुरुवात में ज्यादा Growth नहीं मिली लेकिन जब इन्होने अपने YouTube Channel पर Blog Review Series स्टार्ट की तो इनके चैनल को ग्रोथ मिलना शुरू हुआ।

आज के समय में ये एक सफल Blogger और YouTuber है इनके YouTube पर दो चैनल है एक का नाम Learn & Earn With Pawan Agarwal है जिस पर 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है और इनके दुसरे YouTube Channel का नाम Pawan Agrawal Digital है जिसपर 18.5K Subscriber है।

इस समय इनके Blog Deepawali पर Monthly Millions में Organic Traffic आता है जिससे ये लाख में Income करते है इनके पास Deepawali के अलावा भी लगभग 200 से अधिक वेबसाइट है जिसपर ये काम करते है और जिनसे इन्च्की Income होती है।

Pawan Agrawal Overview

नामपवन अग्रवाल
जन्म18 अप्रैल 1982
जन्म स्थान गढ़वाल मध्य प्रदेश
पिता ज्ञात नहीं
माता ज्ञात नहीं
शिक्षाबी टेक इन सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग फ्रॉम NIT
कालेज मौलाना आज़ाद प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल
पहली नौकरीटीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज)
परिवार पत्नी – रचना अग्रवाल, बेटी – अंजनी
पहला सफल ब्लॉगDeepawali.co.in
यूट्यूब चैनल Learn and Earn with Pavan Agrawal
कंपनी AK Online Pvt
पेशाब्लॉगर और यूट्यूबर
धर्महिन्दू
Net Worth5 से 10 करोड़
वैवाहिक स्थितिविवाहित
रहने का स्थानगुरुग्राम, भारत

Pawan Agrawal Blogger Blogs

वैसे तो दोस्त कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लोग्स को पब्लिक रूप से बताना नहीं चाहता है क्योकि बहुत से हटेर्स लोग वेबसाइट पर कई तरह के अटैक करके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन कर देते है।

लेकिन दोस्त पवन अग्रवाल ने अपने कुछ ब्लॉग अपने YouTube Channel पर इस लिए दिखा दिए है जिससे की अन्य ब्लॉगर उनके ब्लॉग से सीख सके और ब्लॉग्गिंग में कुछ अच्छा कर सके इन्होने अपने जिन वेबसाइट के बारे में बताया है वो निम्नलिखित है।

  1. Businessideashindi.com
  2. Deepawali.co.in
  3. Deepawaliseotips.com
  4. Pmmodiyojana.org

Pavan Agarwal जी के बारे में रोचक तथ्य – Interesting fact about Pavan Agarwal

  • उनके पास TCS में एक अच्छे पैकेज पर नौकरी थी जो उन्होंने Blogging के लिए छोड़ दिया था।
  • नौकरी छोड़ने के 6 महीने बाद ही Google के New Update के कारण Blogging Income करना बंद कर दिया जिस कारण से इनका ब्लॉग्गिंग करियर खत्म होने को आ गया था ।
  • उनका पूरा परिवार उनके साथ काम करता है।
  • पवन जी Hindi Bloggers में Top 10 में आते हैं।
  • उनमें से ज्यादातर अपने YouTube पर प्रसिद्ध और सफल लोगों का Interview करते हैं, लेकिन पवन जी अपने Youtube video पर ऐसे New Bloggers के ब्लॉग की Review करते हैं और उनसे बात करते हैं जिनकी अपनी कोई पहचान नहीं है, लेकिन ब्लॉग की Review करने के बाद, उन्हें अपने Blogging Career को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है।

Pavan Agarwal Net Worth & Income

Pawan Agarwal के पास आज के समय में Income के कई Source उपलब्ध है इनके YouTube पर दो Channel है जिनसे इनको इनकम होती है इनकी कई वेबसाइट है जिनसे इनको इनकम प्राप्त होती इनकी खुद की Advertising Company है जिनसे इनको इनकम प्राप्त होती है और इसके अलावा इन्होने Stocks और Property में Invest कर रखा है जिससे इनको इनकम प्राप्त होती है ।

इन्हें इनके सभी Income Source से कुल मिलाकर महीने में 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक की Income होती है और इनकी Net Worth लगभग 5 से 10 करोड़ रुपये है।

Monthly Income 5 Lakh – 50 Lakhs Rupees
Net Worth5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये (लगभग)

Pavan Agarwal Free Blogging Course

पवन अग्रवाल ने नए ब्लॉगर्स की मदद के लिए बहुत सारे ब्लॉगिंग से रिलेटेड Course बनाया है आप सभी Pavan Agarwal Free Blogging Course को YouTube पर आसनी से देख सकते हैं उन सभी Free Courses के नाम की आप नीचे जांच कर सकते हैं

  • 1) Niche Selection
  • 2) How to Make a Blog in WordPress
  • 3) How to Make a Free Blog in Blogger
  • 4) How to search Topics Daily
  • 5) How to do Proper Keyword Research
  • 6) How to Write SEO-Friendly Articles
  • 7) SEO kya hai and to get organic traffic
  • 8) Blogger Vs WordPress
  • 9) Mandatory Plugins and settings
  • 10) 21 ways to earn money online

यंहा पर हमने आपको Free Blogging Course में उपलब्ध Video के Title के बारे में बताया है यदि आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो आप Pawan Agarwal के चैनल को विजिट कर सकते हो।

Home PageClick Here
Post CategoryClick Here