जय किशोरी जीवन परिचय – Jaya Kishori Biography In Hindi

Jaya Kishori Biography In Hindiजया किशोरी एक भारतीय कथावाचक और भजन गायिका हैं, जो अपने खास स्टाइल में भजन गाने और कथा कहने के लिए जानी जाती हैं। वह भारत की सबसे लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं, और उनकी कथाएं और भजन सुनने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।

आज हम आपको अपने इस ब्लॉग पोस्ट के मध्यम से इन्हें के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले है जैसे की इनका जन्म कंहा पर हुआ इन्हें माता पिता कौन है यह कैसे इतना प्रसिद्ध हुई आदि यदि आप Jaya Kishori Biography In Hindi को जानना चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

TABLE OF CONTENTS

जय किशोरी जीवन परिचय – Jaya Kishori Biography In Hindi

नाम (Name)जया शर्मा
निक नेम (Nickname)जया किशोरी, आधुनिक युग की मीरा
उम्र (Age)28 साल (2023) में
जन्मस्थान (Birthplace)सुजानगढ़ (राजस्थान)
गृहनगर (Home Town)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
शिक्षा (Education)बी.कॉम
जाति (Cast)गौर ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
संपत्ति (Net Worth)2 करोड़ रुपये (लगभग)
काम (Work)अध्यात्मिक वक्ता और भजन गायिका

जय किशोरी का जन्म और जन्म स्थान (Jaya Kishori Date Of Birth)

जय किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के एक छोटे से गाँव सुजानगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

Jaya Kishori Date Of Birth13 जुलाई 1995 (गुरुवार)
Jaya Kishori Birthplace सुजानगढ़ (राजस्थान)

जया किशोरी का परिवार (Jaya Kishori Family)

जाया किशोरी जी का परिवार एक ब्राह्मण परिवार है इनके परिवार में इनके माता पिता और एक छोटी बहन है। इनकी माता का नाम गीता देवी हरितपल है। इनके पिताजी का नाम शिव शंकर शर्मा (राधे श्याम हरितपाल) है। तथा इनकी छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है। ये अपने पूरे परिवार के साथ कोलकाता में रहती है। अभी जाया किशोरी जी ने शादी नहीं की है इनके शादी से जुड़ी जैसे ही कोई न्यूज़ आएगी अहम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सूचित करेंगे।

माता गीता देवी हरितपल
पिता शिव शंकर शर्मा
बहन चेतना शर्मा

जया किशोरी के पति का नाम (Jaya Kishori Husband Name)

जया किशोरी जी ने अभी अभी शादी नहीं की इसलिए इनके पति का नाम ज्ञात नहीं है इन्होने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू में अपने शादी के बारे में बताया की अभी आने वाले 2 से 3 वर्ष में इनका शादी का कोई इरादा नहीं है वे अपने आप को अपने काम में ब्यस्त रखना पसंद करती है।

जया किशोरी की शिक्षा (Jaya Kishori Education)

जया किशोरी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी और श्री शिक्षायतन कॉलेज,से की ये अपनी कक्षा 12 वी की पढाई के साथ श्रीमद भागवत कथा को तैयार किया था। ये अपने पढाई के दौरान कालेज कम जाती थी क्योंकि इन्हें अपने ज्यादातर समय अध्यात्म को देना पसंद थ।

अपनी प्रारभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने कोलकाता में ही किसी यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की साथ ही में इन्होने वेदों, ग्रंथो, शास्त्रों का भी गहरा अध्यन किया।

जया किशोरी जी जब मात्र 9 वर्ष की थी तब से ये कथा कहना शुरू कर दी थी इन्होने 9 वर्ष की आयु में ही संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरुद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को याद कर लिया था।

जया किशोरी जी का अध्यात्मिक करियर (Jaya Kishori Carrier)

जया किशोरी जी का पारिवारिक माहौल शुरू से ही अध्यात्मिक था इसलिए इनके आध्यत्मिक करियर की शुरुवात बहुत ही कम उम्र से शुरू हो गयी थी जब ये 6 से 7 वर्ष की थी तभी से ये श्री श्रीमद भागवत और अन्य ग्रंथो और वेदों को पढ़ना शुरू कर दिया था। जया किशोरी जी बताती है की इनके अध्यात्मिक करियर की सफलता के पीछे इनके इनके दादा जी और इनके परिवार का काफी हाथ रहा है।

जब ये छोटी थी तब इनके दादा जी इन्हें श्री कृष्ण की कहानिया सुनाते थे जिस कारण ये अध्यात्म के प्रति ये और प्रेरित होती थी जब ये 9 वर्ष की थी तभी ये लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत याद कर थी।

इसके बाद इन्होने गीत संगीत सीखा, ये मात्र 10 वर्ष की उम्र में सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड को गाई थी जोकि लोगो बहुत पसंद आया था इसके बाद ये ये भगवान के भजन गाना कथा वचन आदि में पूरी तरह से लग गयी । इन्हें अपने गुरु गोविन्द राम मिश्रा से किशोरी की उपाधि प्राप्त है जिसके बाद इनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी पड़ गया।

जया किशोरी को प्राप्त अवार्ड (Jaya Kishori Award)

जया किशोरी को उनके अब तक के अध्यात्मिक करियर में निम्नलिखित अवार्ड प्राप्त हुए है।

  • साल 2016 में ‘आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से जया जी को नवाजा गया।
  • ”फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन से नवाजा गया।
  • साल 2021 में जया किशोरी को ”मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर” के सम्मान से नवाजा गया।

जया किशोरी के भजन (Jaya Kishori Ke Bhajan)

जया किशोरी जी भजन निम्नलिखित है।

  • तेरे द्वार खड़ा भगवान
  • म्हारा घट मा बिराजता श्रीनाथजी
  • लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा
  • राधिका गोरी से बृज की छोरी से
  • हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो
  • काली कमली वाला
  • हारे का तू है सहारा सँवारे
  • ब्रह्म मुरारी सुरार्चिता लिंगम निर्मल भाषित
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  •  श्री कृष्ण शरणम ममः 
  • आज हरी आये विदुर घर
  • माँ बाप को मत भूलना
  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • जगत के रंग क्या देखू
  • हम तुम्हारे है प्रभु जी
  • एक नज़र कृपा की कर दो
  • छाप तिलक सब दीन्ही रे मोसे नैना लगाई के
  • मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
  • एक दिन वो भोले भंडारी
  • नंद भवन में उड़ रही धूल
  • राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाए
  • इतनी खत्री करवावे ईगो काई लगे
  • टूटेली गाड़ी
  • जगत के रंग क्या देखूँ
  • मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे
  • तेरो लाल यशोदा छल गयो री 

जया किशोरी के परवचन (Jaya Kishori Ka Pravachan)

1. जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।


2. बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।


3. जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।


4. महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।


5. ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।


6. “किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा, मै कहती हूँ माँ बाप की सेवा करो धरती पे ही स्वर्ग मिलेगा।”


7. अनुभव एक कठोर शिक्षक है क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सिखाता है।


8. महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।


9. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब – सबकी आयु निश्चित है।


10. मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है।


11. जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।


12. “मनुष्य तब तक नए महासागरों की खोज नहीं कर सकता,
जब तक कि उसे अपना किनारा छोड़ ने की हिम्मत न हो।”


13. छोटी सी ज़िंदगी है,
हर बात में ख़ुश रहो।
कल किसने देखा है
बस अपने आज में ख़ुश रहो।


14. “ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो!”


15. सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।


16. हमारी उदासी के पीछे क्या कारण है?


17. सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं , वह बिना शर्त प्यार और स्वीकृति का उपहार है।


18. विश्वास में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है।


19. “जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है।
जीवन अपने आप को बनाने के बारे में है।


20. तुझको फिरसे जलवा दिखाना ही होगा,
अगले बरस आना है, आना ही होगा।


21. ख़ुद को बदलो,
देश बदल जाएगा।


22. हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं।


23. “परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या इस लिए बनती है,
क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।”


24. “ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!
मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़..”


25. राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है, श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है।


26. “चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी अवसाद (डिप्रेशन )में नहीं आती, वो अपने अस्तित्व में मस्त रहती है, मगर इंसान, दूसरे की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं। तुलना से बचें और खुश रहें।”


27. आप समय की क़द्र करे, समय आपकी क़द्र करेगा।


28. ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल में सच्चाई और इरादे में मज़बूती होनी चाहिए।


29. घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।


30. सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमें नींद नहीं लेने देते।


31. दुसरो की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।


32. आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।


33. जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.!


34. आपका समय कीमती है…इसे अच्छे कार्यो में इस्तेमाल कीजिये।


35. अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।


36. हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो, लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।


37. ज्ञान शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है।


38. समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।


39. महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में हैं।


40. सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।


41. खुश रहना सबसे बड़ी दवा है खुश रहिए और आगे बढ़ते रहिए|


42. I don’t work for power. I work to empower.


43. लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे हैं।
अब थोड़ा खुद से भी कर लेते हैं।


44. हर ठोकर की ये चेतावनी है की अब संभल जाओ।


45. शिक्षा वाणी से देने की बजाय, आचरण से दी जाए तो ज़्यादा प्रभावशाली होती है।

जया किशोरी जी इसी प्रकार सुविचार अपने Instagram Account पर साझा करती रहती है आप उन्हें Instagram पर Follow कर सकते है और इस प्रकार के सुविचार पा सकते हो ।

जया किशोरी की आय और कुल संपत्ति (Jaya Kishori Net Worth)

News Channel अमर उजाला के अनुसार कथावाचक जया किशोरी एक कथा कहने की फीस 9 लाख 50 हजार रुपये लेती है जिसमे से ये 4 लाख 25 हजार रुपये कथा कहने से पहले और बाकी फीस कथा कहने के बाद लेती है इनके बारे में एक इंटरेस्टिंग बात यह है की यह अपने कमाई का आधा हिस्सा दान कर देती है। मीडिया रोपर्ट के अनुसार इनकी संपत्ति के1.5 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये है ।

Jaya Kishori Fees9 लाख 50 हजार रुपये
Jaya Kishori Net Worth2 करोड़ रुपये (लगभग)

जया किशोरी सोशल मीडिया (Jaya Kishori Social Media Account)

Wikpedia######Click Here
Instagram8.7M FollowersClick Here
Youtube2.1M SubscriberClick Here
Facebook8.9M FollowersClick Here
Website#########Click Here

जया किशोरी जी से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Jaya Kishori की Age कितनी है?

इस समय वर्ष 20 23 में इनकी उम्र 28 वर्ष है।

जया किशोर जी की फीस कितनी है?

मीडिया खबरों के अनुसार जया किशोरी जी एक कथा खाने के फीस 9 लाख 50 हजार रुपये लेती है।

जया किशोर जी की शादी किससे हुई?

जया किशोरी जी ने अभी शादी नहीं की है।

जया किशोर जी की शादी कहां हुई?

जया किशोरी जी ने अभी शादी नहीं की है।

जया किशोर जी की शादी कब हुई?

जया किशोरी जी ने अभी शादी नहीं की है।

Jaya Kishori Contact Number क्या है?

9331034895, 9831755508, 9866476462

अंतिम शब्द

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट Jaya Kishori Biography In Hindi पसंद आई होगी ऐसे ही और भी लोगो की बायोग्राफी पढने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर जरिये और भी सक्सेसफुल लोगो की बायोग्राफी पढ़िए , आगे आपको किस ब्यक्ति की बायोग्राफी चाहिए आप हमे कमेंट बॉक्स में बताइए हम उस पर आपको विस्तार पूरवक जानकारी देंगे।

Home PageClick Here
Post CategoryClick Here