दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय हिंदी में || Durlabh Kashyap Biography In Hindi

Durlabh Kashyap Biography In Hindi – Namaste, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में मै आज हमारे ब्लॉग पोस्ट में एक ऐसे व्यक्ति की जीवनी पर चर्चा करेंगे, जोकि बहुत की कम उम्र में बहुत बड़े गैंगस्टर बन गए थे जी हां दोस्तों हम बात करने वाले है Durlabh Kashyap के बारे में जिन्होंने 16 वर्ष की उम्र में ही गैंगस्टर की दुनिया में अपना कदम रख दिया था और बहुत ही कम उम्र 20 वर्ष की उम्र में एक गैंग वार में मारे गए।

मै अपने इस ब्लॉग पोस्ट में बताऊंगा की दुर्लभ कश्यप कौन था और क्या करता था, Durlabh Kashyap Date of Birth, दुर्लभ कश्यप की कहानी, Durlabh Kashyap Death Date, दुर्लभ कश्यप कैसे मारा गया आदि जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े।

TABLE OF CONTENTS

दुर्लभ कश्यप कौन था और क्या करता था

दुर्लभ कश्यप मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर था. Durlabh ने 16 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा था और लोगो के जान से मारने की धमकी देना, हफ्ता वसूली, लूटपाट जैसे अपराधिक कामो को करता था, वह फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए आपराधिक कामों अंजाम देता था। Facebook Post के जरिये वह लोगो को जान से मारने के सुपारी लेता, हफ्ता वसूलना आदि काम करता था ।

दुर्लभ कश्यप का संछिप्त परिचय (Durlabh Kashyap Wikipedia)

नाम दुर्लभ कश्यप
उपनाम कोहिनूर
चर्चित हिस्ट्रीशीटर अपराधी
Durlabh Kashyap Date Of Birth 08 नवंबर 2000
जन्म स्थान नेदुमुडी, त्रावणकोर (अब अलाप्पुझा, केरल, भारत में)
उम्र 20 साल (2020 मृत्यु के समय)
घृहनगर उज्जैन, मध्य प्रदेश, भारत
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
दुर्लभ कश्यप की जाति ब्राह्मण
पिता मनोज कश्यप
माता पद्मा
Durlabh Kashyap Death Date 06 सितंबर 2020 रात के 2 बजे

दुर्लभ कश्यप की जन्मतिथि और जन्म स्थान (Durlabh Kashyap Date of Birth)

दुर्लभ कश्यप का जन्म 08 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक संपन्न ब्राह्मण परिवार में हुआ था, दुर्लभ के पिता एक सरकारी टीचर थे और इंक माता भी शिक्षिका थी।

दुर्लभ कश्यप का शारीरिक अवस्था

दुर्मालभ कश्यप अपने माथे पर लाल टिक्का, आंखों में काला सुरमा, काली कुर्ती के साथ गले में काला गमछा रखता था बात करे दुर्लभ कश्यप के शारीरिक बनावट की तो आप उसे नीचे Table में देख सकते है।

Height 5 Feet 10 Inch
Weight 65 Kg
Eye Color Brown
Hair Color Black
Age 20 Year

Durlabh Kashyap Age

दुर्लभ कश्यप ने जब अपराध की दुनिया में कदम रखा तो उसकी उम्र 16 वर्ष थी और जब वह गैंगवार में मारा गया तब उसकी उम्र 20 वर्ष थी यदि इस समय दुर्लभ कश्यप जिन्दा होता तो उसकी उम्र 23 वर्ष होती।

दुर्लभ कश्यप का शुरुवाती जीवन

दुर्लभ कश्यप का शुरुवाती जीवन काफी अच्छा था, वह अपने माता पिता का एकलौता बेटा था, दुर्लभ के पिता मनोज कश्यप एक सरकारी अध्यापक थे और उनकी माता पदमा  उज्जैन के क्षीरसागर स्कूल में शिक्षिका थी। इसी कारण से इनका परिवार शुरू से एक संपन्न परिवार था

दुर्लभ के माता-पिता कुछ निजी समस्याओं के कारण, एक दूसरे से अलग रहते थे। दुर्लभ भी कभी अपनी मां के साथ, तो कभी अपने पिता के साथ रहता था। माता-पिता दोनों ही, उसे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते थे। इसके घर-परिवार में किसी भी चीज की कमी नहीं थी।

दुर्लभ कश्यप की कहानी

दोस्त आब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की जब बचपन से ही दुर्लभ का जीवन इतना अच्छा था तो वह अपराध की दुनिया में कैसे चला गया और 20 वर्ष की ही उम्र में कैसे उज्जैन का एक बड़ा Don बन गया जनानेके लिए आप आप दुर्लभ कश्यप की कहानी को आगे तक पढ़ते रहिये।

दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर क्यों और कैसे बना

दुर्लभ कश्यप कम उम्र में बहुत अधिक फेमस होना चाहता था इसलिए उसने बदमाशी करके एक बड़ा गैंगस्टर बनने का सहज रास्ता चुना, दुर्लभ के पिता अपने एक इंटरव्यू में बताते है की उसने 15 साल की उम्र से असामाजिक लोगों का साथ पकड़ लिया था और 16 वर्ष की कम उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा।

उसने अपना सबसे पहला जो अपराध किया था जोकि कानून के नजर में आया था वह यह था की उसने अपनी दबंगई का प्रचार, सोशल मीडिया पर किया। उसने अपने फेसबुक एकाउंट के about section पर लिखा था। कि “मैं एक कुख्यात बदमाश हूँ। एक हत्यारा हूं। किसी भी तरह का विवाद निपटाने के लिए, संपर्क करें। मैं हर तरह का विवाद निपटा दूंगा।”

यंही से दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर जीवन की शुरुवात होती है इसके बाद धीरे धीरे दुर्लभ को लोग गैंगस्टर के नाम से जानने लगे और धीरे – धीरे इसकी गैंगस्टर की छवि इतनी मजबूत हो गयी की चाहे एक चाय बेचने वाला हो या एक बिजनेस मेन हर कोई दुर्लभ कश्यप का नाम सुनकर डरने लगा, दुर्लभ अपने समय का बहुत ही फेमस गैगस्टर था इसी कारण से इसके गैंग को 100 से भी अधिक लड़को ने ज्वाइन किया था।

दुर्लभ कश्यप कैसे गिरफ्तार हुआ

दुर्लभ कश्यप अपने ज्यादातर अपराधिक कामो को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता था चाहे किसी से हफ्ता वसूली करना हो, या किसी को धमकी देनी हो या चाहे अपने गैंग की कण्ट्रोल करना हो और इसी से दुर्लभ कश्यप गिरफ्तार भी हुआ, जब उज्जैन के अन्दर दुर्लभ कश्यप और उसकी गैंग का अत्याचार बहुत अधिक बढ़ गया था तब शहर में चल रहे अपराध को ररोकने के लिए उस समय उज्जैन शहर के तत्कालीन SP आईपीएस सचिन अतुलकर दुर्लभ और उसके गैंग के खिलाप एक हिस्ट्रीशीटर लिस्ट निकाला और एक आपरेशन चलाकर 27 अक्टूबर 2018 को दुर्लभ कश्यप और उनके गैंग के 23 साथियों को गिरफ्तार किए किया।

Durlabh Kashyap Arrested

दुर्लभ कश्यप जेल से कैसे निकला

जब आईपीएस सचिन अतुलकर ने दुर्लभ कश्यप को गिरफ्तार किया था तब दुर्लभ को बालिक होने में 12 दिन बाकि थे इसलिए दुर्लभ को गिरफ्तार करने के बाद 12 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेज दिया गया और उसके बालिक होते ही बड़ो के के जेल में भेज दिया गया।

दुर्लभ के जेल जाने के बाद उसका गैंग सक्रिय रूप से काम करता रहा और इसी कारण से दुर्लभ के और कई सारे दुश्मन बनते गए दुर्लभ के जेल जाने के बाद आईपीएस सचिन अतुलकर जिन्होंने दुर्लभ को गिरफ्तार किया था जेल के दौरों पर आये और दुर्लभ से मिले उन्होंने दुर्लभ कश्यप से कहा की दुर्लभ तुम्हे वेल आसानी से मिल जाएगी लेकिन

तू जेल में रहेगा तो जिंदा रहेगा तू अपने उम्र से अधिक दुश्मन बना लिया है।

दुर्लभ कश्यप ने आईपीएस सचिन अतुलकर की बात नहीं मानी और लगभग 1 साल जेल में गुजारने के बाद वेल रिहाई ली।

दुर्लभ कश्यप ने जेल से छूटने के बाद क्या किया

दुर्लभ कश्यप जब जेल से छूटा तब वह लॉक डाउन के पहले का समय लगभग जनवरी या फरवरी महिना था जेल से छूटने का बाद वह इंदौर मै कुछ दिन रहा इसी भी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लग और दुर्लभ इंदौर में ही फंस गया लेकिन जैसे ही लॉक डाउन ख़तम दुर्लभ इंदौर से उज्जैन चला गया और अपनी माँ के साथ रहे लगा।

दुर्लभ कश्यप की मृत्यु कब और कैसे हुई

 6 सितंबर 2020 की रात जब दुर्लभ अपनी माँ के साथ उज्जैन में था दुर्लभ ने जैसे ही रात का भोजन किया वैसे ही दुर्लभ के 4 दोस्त उसे बुलाने आ गए कहने लगे चल दुर्लभ थोड़ी देर बाहर घूम कर आते है, दुर्लभ अपनी माँ से कहता मै अभी बहार से घूम कर आता हूँ दुर्लभ अपने 4 दोस्तों के साथ बहार घूमने निकल लेता है, घूमते घुमते वह  6 सितंबर 2020 को अपने दोस्तों के साथ गली के एक चाय की दुकान पर पहुंचता है जंहा पर पहले से ही शाहनवाज की अपने गैंग के लोगो के साथ मौजूद था। ( शाहनवाज उज्जैन का एक लोकल गुंडा था जिससे दुर्लभ कश्यप की अक्सर बैठती नहीं थी दुर्लभ और शाहनवाज पहले बही कई बारे आमने सामने आ गए थे। )

चाय की दूकान पर चाय पीते पीते दुर्लभ और शाहनवाज के बीच में कुछ बात हुई और दोनो में झगडा और हो गया झगडा होअते ही दुर्लभ ने अपनी पिस्टल निकाली और शानावाज पर फायरिंग कर दी , गोली जाके शहनवाज के कंधे पर लगी और शहनवाज बच गया इसके तुरंत बाद शहनवाज के गैंग के लोग दुर्लभ कश्यप पर टूट पड़े शहनवाज के गैंग के लोग जब दुर्लभ और उसके दोस्तों पर भारी पड़ने लगे तब दुर्लभ के चार दोस्त जैसे तैसे करके अपनी जान बचाकर वंहा से भाग निकले लेकिन दुर्लभ कश्यप वंहा पर फंस गया।

दुर्लभ को अकेला पाकर शहनवाज के गैंग के लोगो ने दुर्लभ को 34 बार चाकू मारा और उसकी हत्या कर दी दुर्लभ की हत्या 6 सितंबर 2020 को रात 2 बजे हुई।

दुर्लभ कश्यप युवाओ के बीच इतना प्रसिद्ध क्यों हुआ

दुर्लभ कश्यप युवाओ के बीच में इतना अधिक लोकप्रिय था इसके कई कारण है ऐसा कहा जाता है ही जंहा अन्य गैंग के लोग गरीबो को सताते थे और लड़कियों को सताते थे दुर्लभ कश्यप कभी किसी गरीब को नहीं सताता था और न ही किसी लड़की को परेशान करता था इसी कारण से उसे लोग पसंद करते थे और

Durlabh Kashyap Photo

कम उम उम्र में युवा अक्सर बहुत अधिक प्रसिद्ध होना चाहते है और दुर्लभ कश्यप कम उम्र में ही अधिक फेमस हो गया था इसी कारण से भी बहुत युवा उसे पसंद करते थे।

Home Page Click Here
Post Category Click Here

दुर्लभ कश्यप से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Who Is Durlabh Kashyap?

दुर्लभ कश्यप एक कुख्यात गैंगस्टर था

दुर्लभ कश्यप की जाति क्या है?

दुर्लभ की जाति कश्यप थी जोकि ब्राहम्ण जाति के अंतर्गत आती है।

दुर्लभ कश्यप कितने भाई थे

दुर्लभ कश्यप अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था उसका कोई बहाई या बहन नहीं थी।

दुर्लभ कश्यप Ki Gf कौन थी?

दुर्लभ कश्यप की गर्लफ्रेंड के बारे में ऑफिसियल तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर क्यों बना?

दुर्लभ कश्यप कम उम्र में बहुत अधिक फेमस होना चाहता था इसलिए वह गैंगस्टर बना।

दुर्लभ कश्यप को क्यों मारा गया था?

दुर्लभ अपने समय में उज्जैन का एक बहुत बड़ा गैंगस्टर बन गया था जिस कारण उसकी शहर में कई लोगो से दुश्मनी हो गयी थी और इसी कारण से वह मारा गया।

दुर्लभ कश्यप की हत्या किसने की थी ?

दुर्लभ कोहत्या शाहनवाज गैंग के के लोगो ने की।

Durlabh Kashyap Death Date?

7 सितम्बर 2020

Ujjain Ka Don Kaun Tha?

Duralbh Kashyap

durlabh kashyap death date, durlabh kashyap age, durlabh kashyap date of birth, durlabh kashyap family photo, durlabh kashyap history in hindi, durlabh kashyap photo.