अनिल नागौरी बायोग्राफी || Anil Nagauri Biography

आज अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको प्रसिद्ध राजस्थानी भजन गायक Anil Nagauri के Biography के बारे में बताने वाले है अनिल नागौरी ने अपने मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में राजस्थानी संगीत जगत में अपना नाम बना लिया है इसलिए बहुत से लोग इनके बारे में जानना चाहते है की अनिल नागौरी कौन है, Anil Nagauri Age, Anil Nagauri Family, Anil Nagauri Girlfriends, अनिल नागौरी का मोबाइल नंबर, Anil Nagauri Ke Bhajan

दोस्त आज हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट में अनिल नागौरी के बारे में यही सब जानकारी देने वाले है इसलिए यदि आप अनिल नागौरी के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़िए।

अनिल नागौरी कौन है (Anil Nagauri)

अनिल नागौरी एक प्रसिद्ध राजस्थानी सिंगर है जो की भजन गाते हैं ओर लाइव प्रोग्राम भी करते हैं। आज के समय में  अनिल नागौरी राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में जाने जाते है ये पूरे देश लाईव भजन संध्या के प्रोग्राम करते है और इनके प्रोग्राम को लाखो लोग देखते है इनके बारे में खास बात यह है की इन्होने बहुत ही कम उम्र में अपने मेहनत और कला के दम पर संगीत जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।

अनिल नागौरी का परिचय (Anil Nagauri Biography)

नाम (Name)अनिल इंदलिया (मेघवाल)
निक नेम (Nick Name)अनिल नागौरी
उम्र (Age)20 साल (2023) में
जाति (Cast)मेघवाल, मेघवंशी
धर्म (Religion)हिंदू, सनातनी
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पढ़ाई (Education)12 पास
स्कूल (School)पास
कोलेज (College)चल रही हैं
उपलब्धियां (Achievement)राजस्थान पहले स्थान 2018 संगीत क्षेत्र, नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कला रत्न
फेमस (Famous)लीलो लीलो घोड़ों (रामदेव जी का भजन)
काम (Work)संगीत जगत, बाल गायक कलाकार

अनिल नागौरी का जन्म और जन्म स्थान (Anil Nagauri Date of Birth)

अनिल नागौरी का जन्म वर्ष 2003 में राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था।

Anil Nagauri Date Of Birthवर्ष 2003
Anil Nagauri Birth PlaceNagaur Rajasthan

अनिल नागौरी का परिवार (Anil Nagauri Family)

इनका परिवार बहुत छोटा है जब ये 6 वर्ष के थे तभी इनकी माता का निधन हो गया तब से इनके पिता जसमल जी इनको पाल रहे है इनके परिवार में ये इनके पिता और 2 छोटी बहने है इस प्रकार इनके परिवार में कुल 4 लोग है इनका पूरा परिवार  नागौर राजस्थान में रहता है।

अनिल नागौरी के करियर की शुरुवात (Anil Nagauri Carrier)

अनिल नागौरी जी ने अपने करियर की शुरुवात अपने माता के देहांत के बाद किया जब ये 6 वर्ष के थे तब इनकी माता का देहांत हो गया इसके बाद इनकी देखभाल इनके पिता जी करते थे इनके पिता एक संगीतकार थे जोकि छोटे मोटे रात्रि जागरण करते थे अपनी माता के देहांत के बाद ये भी अपने पिता के साथ रात्रि जागरण में जाने लगे जिससे इनका मन भी संगीत में लगाने लगा और ये संगीत की तरफ आकर्षित होने लगे

इसके बाद इन्होने अपने पिता से वीणा, पेटी, हरमोनियम बजाने को सिखाने के लिए कहा इनके पिता ने इनका पूरा सपोर्ट किया और इन्हें वीणा, पेटी, हरमोनियम जैसे वाद्ययंत्र को बजाना सिखाया और संगीत से जुड़ी शिक्षा भी दी इसके बाद ये अपने पिता के साथ रात्रि जागरण में थोड़ा गाना भी शुरू किये और इस प्रकार कुछ दिनों में में इन्होने गाना भी सिखा लिया

इसके बाद ये अपने पिता के साथ रात्रि जागरण में गाने लगे और लोगो को इनकी आवाज पसंद आई इसलिए ये यंही से अपने पिता जी के साथ रात्रि जागरण में गायकी का काम भी करने लगे।

अनिल नागौरी इतने फेमस कैसे हुए (Anil Nagauri Singer)

वर्ष 2016 का समय था जब अनिल नागौरी जी अपने पिता जी के साथ बाड़मेर के बालोतरा के पास बाला जी मंदिर में संध्या भजन करने गए थे वंहा पर इन्होने बाबा रामदेव का एक भजन ”लीलो लीलो घोड़ों हंसलो” गाया जो की वंहा बैठे सभी लोगो को खूब पसंद आया और इनके इस भजन को YouTube पर भी अपलोड किया गया You Tube पर भी इनका यह भजन लोगो ने खूब सुना और अपने इसी भजन से अनिल नागौरी जी फेमस हो गए।

इसके बाद इन्होने और कई सारे भजन गए और You Tube पर अपलोड जिसे लोगो ने खूब पसंद किया, वर्ष 2016 में इनका भजन “लीलो लीलो घोड़ों हंसलो”जिससे ये फेमस हुए थे उसे MSD Music And Video नाम के YouTube Channel पर अपलोड किया गया था और आज के समय में इनके पास अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो जिसे इन्होने वर्ष 2019 में बनाया था इनका YouTube पर NMG Nokha के नाम से यूट्यूब चैनल भी हैं जिस पर यह अपने भजन और सॉन्ग अपलोड करते हैं।

अनिल नागौरी के भजन (Anil Nagauri Ke Bhajan)

अनिल नागौरी जी बाबा रामदेव का भजन ”लीलो लीलो घोड़ों हंसलो” गाकर फेमस हुए थे इसके बाद इन्होने और कई सारे भजन गए जिनमे से कुछ प्रसिद्ध भजन उनके निम्नलिखित है ।

  • काया नगर रे बीच मे रे लहरियों
  • उण घर जायजे बेरण निंद्रा जा घर राम नाम नही भावे
  • धोली धोली ध्वजा फरूके रे धोरा धरती माई
  • बाबा रामदेव जी थाने खम्मा घणी
  • ध्वजा बंद लाज राख मारी
  • क्या लेके आया जग में
  • लिखदो म्हारे रोम रोम मे
  • उसका दुश्मन क्या कर सकता जिसका राम रुखवाला
  • मानुष जन्म अनमोल रे

मोदी जी से मिले अनिल नागौरी (Anil Nagauri & Modi Ji)

अनिल नागौरी जी एक बार प्रधानमंत्री मोदी जी से भी मिल चुके है और मोदी जी ने इन्हें गिफ्ट भी दिया था इनके भजन “प्यारे प्यारे बहुत ही मिट्टी” को मोदी जी भी सुनते है मोदी जी ने इनके साथ हुई मुलाकात की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी और इनकी प्रसंशा की थी।

Anil Nagauri With Modi Ji

अनिल नागौरी को प्राप्त पुरुस्कार (Anil Nagauri Awards)

इन्हें वर्ष 2018 में कला रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था और वर्ष 2018 में ही इन्होने राजस्थान राज्य में संगीत क्षेत्र में पहले स्थान प्राप्त किया था।

अनिल नागौरी सोशल मीडिया (Anil Nagauri Social Media Accounts)

YouTubeNMG STUDIO NOKHA2.09M SubscriberClick Here
2nd YouTubePMG Nokha141K SubscribersClick Here
InstagramAnil Nagori Official390k followersClick Here
FacebookAnil Nagori1M FollowersClick Here

अनिल नागौरी से जुड़े सवाल और जवाब

अनिल नागौरी कौन है?

अनिल नगौरी एक प्रसिद्ध राजस्थानी गायक है।

अनिल नागौरी की उम्र कितनी है?

20 वर्ष

अनिल नागौरी कंहा रहते है?

राजस्थान के नागौर शहर में

अनिल नागौरी का मोबाइल नंबर क्या है?

9983583566

अनिल नागौरी की नेट वर्थ कितनी है?

ज्ञात नहीं